धनबाद, नवम्बर 26 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी का हरा भरा परिसर हंसी यादों और नई प्रतिबद्धताओं से मंगलवार को गूंज उठा। अवसर था 1975 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम। देश-विदेश से पूर्व छात्र एक दिवसीय उत्सव के लिए संस्थान में एकत्र हुए। मौके पर निदेशक डॉ. पंकज राय, कॅरियर विकास केंद्र के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम और डॉ. आरके वर्मा उपस्थित थे। पूर्व छात्रों ने संस्थान प्रगति पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने विभागों, छात्रावासों और कैंपस की सैर की। इस क्रम में भविष्य की विकास योजनाओं की समीक्षा की। 2018-22 बैच के 42 छात्रों को 60 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी गई। मिटेक्स जैसी वित्तीय या अंतरराष्ट्रीय जरूरतों के लिए चार छात्रों को 50000 से 1,25000 रुपए तक ब्याज मुक्त कर्ज दिया‌। एआई के लिए दो छात्रों को हाई एंड मैकबुक प्रो लैप...