धनबाद, अगस्त 8 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में विभिन्न विभागों में कार्यरत प्राध्यापकों की पत्नियों ने गुरुवार को अतिथिशाला परिसर में सावन महोत्सव का आयोजन किया। महिलाएं हांथों में मेहंदी लगाकर महोत्सव में शामिल हुई। सावन महोत्सव में निदेशक डॉ पंकज राय की पत्नी सुजाता राय मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव मे शामिल हुई। सुजाता राय के आगमन पर उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने तरह तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों डांस, रैंप वाक, गेम, गीत, संगीत का आयोजन कर खुब मस्ती की। सावन महोत्सव में सावन क्वीन डाक्टर देवीना रत्नम और फैशन क्वीन सुमित्रा हेंब्रम बनी। फैशन क्वीन में प्रथम रनर अप संजू रोहन, द्वितीय रनर अप सविता नायक रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी शरण, कुमकुम पांडेय, मीनाक्षी चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभ...