रांची, सितम्बर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में मंगलवार को इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थान ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की। संस्थान ने अपने विद्यार्थियों के स्थापित किए 11 नए स्टार्टअप को 1 करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपये की फंडिंग (अनुदान) दिया। इन स्टार्टअप को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी प्रमाण-पत्र भी बांटे गए। जिन स्टार्टअप को फंडिंग मिली है उनमें- वेदाफाई टेक्नोलॉजीज, रोबोटिक्यूलस, लुंबनी एंथ्रोपिक लैब्स, ओलिंप टेक्नोलॉजी, मेंटिवाइजर, टोकेनजमीन टेक्नोलॉजीज, विनेइअल एआई, जूरिक्सॉन एआई, एक्सप्लोरिफाई ट्रिप्स, आदित्य आनंद डिजिटल सॉल्यूशंस और स्क्विरल कंसल्टेंट इंडिया शामिल हैं। इन कंपनियों के निदेशक बीआईटी मेसरा, पटना और जयपुर कैंपस से जुड़े ...