रांची, जनवरी 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में 37वें वार्षिक एथलेटिक मीट 2024-25 की शुरुआत शुक्रवार को हुई। यह खेल उत्सव 2 फरवरी तक बीआईटी मेसरा स्टेडियम में चलेगा, जिसमें संस्थान के विभिन्न परिसरों से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धाविका सरोज लकड़ा के साथ कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना व छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर करन मौजूद थे। सरोज लकड़ा ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने बीआईटी मेसरा की 70 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र किया और खेलों के महत्व पर जोर दिया। आयोजन सचिव डॉ महेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। रंगारंग परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से साथ एथलेटिक मीट की शुरुआत हुई। इसमें बीआईटी लालपुर, देवघर, पटना,...