रांची, जून 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा 5वीं शोध संगोष्ठी 13 से 15 जुलाई को करेगा। इसमें शोध विद्वानों और उनके सलाहकारों को मौखिक और पोस्टर सत्रों से अपने काम को पेश करने के लिए एक मंच मिलेगा। जिन शोधार्थियों ने अपने शोध कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं। लेकिन अब तक अपनी प्री-पीएचडी थीसिस सेमिनार पेश नहीं की है, उन्हें संगोष्ठी में अनिवार्य रूप से भाग लेना है। सभी स्वीकृत शोध-सार आईएसबीएन और डीओआई (क्रॉसरेफ) के साथ प्रकाशित किए जाएंगे। सभी समूहों में से प्रत्येक में मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभागी गूगल फॉर्म लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शोधसार पेश करेंगे। शोधसार फाइल (एमएस...