रांची, सितम्बर 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आयोजित- नैनोकणों और नैनोफ्लुइड्स के हीट ट्रांसफर और विशेषता तकनीक, पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। एएनआरएफ से वित्त पोषित इस कार्यशाला में नैनोटेक्नोलॉजी और हीट ट्रांसफर में नवीनतम विकास पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाया गया। कार्यशाला में कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना, संकाय मामलों के डीन डॉ अशोक शरण और यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ एके रॉय ने आधुनिक अनुसंधान में नैनोटेक्नोलॉजी के महत्व पर जोर दिया। संयोजक डॉ सुशील कुमार धीमान और उनकी टीम इस कार्यशाला के माध्यम से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने में पहल की। इसमें नैनोकणों, नैनोफ्लुइड्स और हीट ट्रांसफर तकनीकों जैसे वि...