रांची, फरवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के प्लैटिनम जुबली समारोह के अंतर्गत संस्थान के सेंटर फॉर क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस (सीक्यूईडीएस) की ओर से द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 13-15 फरवरी तक किया जा रहा है। विषय है- डेटा विज्ञान में अनुप्रयुक्त और कम्प्यूटेशनल गणित, सिद्धांत, विधियों और अनुप्रयोगों में प्रगति। सोमवार को सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो कुणाल मुखोपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम गणित, सांख्यिकी और डाटा साइंस में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक पहल होगी। सम्मेलन में डॉ सोमेश कुमार, डॉ गीतांजलि पांडा, डॉ जीतेंद्र सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ मानस रंजन त्रिपाठी और डॉ मलय भट्टाचार्य बतौर वक्ता शामिल होंगे, जो अत्याधुनिक कंप्यूटेशनल तकनीक और उनके वास्तविक दुनिया में अनुप्रयो...