रांची, अगस्त 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में आयोजित गणित का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। समापन सत्र में संस्थान के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना व आईएसआई, कोलकाता के प्रो शुभोमय मैत्रा उपस्थित थे। प्रो मैत्रा ने क्वांटम कम्प्यूटिंग पर चर्चा की। क्लासिकल कम्प्यूटिंग के इतिहास से लेकर ट्यूरिंग और फाइनमैन तक, क्यूबिट्स की बारीकियां, रैखिक बीजगणित की अहमियत और नए एल्गोरिद्म की जरूरत पर उन्होंने विस्तृत चर्चा की। इसके बाद शिर्षा राय चौधरी, डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग, टीआर लैब्स (थॉमसन रॉयटर्स) ने बताया कि आज की तेज रफ्तार वाली दुनिया में गणित क्यों पहले से भी ज्यादा जरूरी है। डॉ कमल दास, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, आईबीएम रिसर्च इंडिया व सीटीओ, आईबीएम इंडिया, ने आईबीएम के वैश्विक शोध न...