रांची, सितम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में शनिवार को- समकालीन अनुप्रयोगों के लिए इंटीरियर डिजाइन के मूल सिद्धांत, विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें वास्तुविद् अमृत मुराओ ने- समकालीन इंटीरियर डिजाइन अभ्यास और एआई का उपयोग, विषय पर विस्तृत चर्चा की। सत्र के माध्यम से उन्होंने समकालीन शैली की इंटीरियर डिजाइन में सौंदर्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के डिजाइन में एक आर्किटेक्ट के लिए प्रयोग पर बात की। इसके बाद ओरिगेमी- आंतरिक सज्जा को फिर से कलात्मक बनाएं, विषय पर वास्तुविद् इंदु माथुर ने एक प्रस्तुति दी। इसके बाद वास्तुविद् अनुराग कुमार, वास्तुविद् सौरभ टोप्पो और वास्तुविद् राहुल सुरीन के मार्गदर्शन में एक सत्र आयोजित किया गया। इसमें इंटीरियर डिजाइन के विभिन्न पहलुओं पर बात की गई।

हि...