रांची, जून 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन इंजीरियरिंग (लैटरल एंट्री) में नामांकन के लिए योग्य उम्मीदवारों का सूची संस्था की वेबसाइट- univpoly.bitmesra.ac.in पर जारी कर दी गई है। लैटरल एंट्री के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को सोमवार की सुबह 9:30 पर रिपोर्ट करना है। उसके बाद उनकी लिखित परीक्षा होगी और फिर मेधा सूची का प्रकाशन उसी दिन कर दिया जाएगा। मेधा सूची प्रकाशन के साथ ही काउंसलिंग और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें इंटरमीडिएट विज्ञान और आईटीआई किए हुए छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छह पाठ्यक्रमों- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर...