रांची, जून 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा प्रशासन ने हाल के दिनों में कैंपस में बाहरी लोगों की घुसपैठ, चोरी और छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों को देखते हुए कैंपस की घेराबंदी का काम शुरू किया है। बीआईटी, मेसरा के पास लगभग 780 एकड़ जमीन है। यहां इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मास्युटिकल, मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई करने देशभर से लोग आते हैं। संस्थान की ओर से परिसर की घेराबंदी किए जाने का निर्णय कुछ स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं और इसके लिए आए दिन विवाद हो रहे हैं। इस संबंध में बीआईटी मेसरा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में हाल के दिनों में कैंपस में घटी घटनाओं की जानकारी और कैंपस की सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई। इसके लिए उन्होंने बीआईटी मेसरा के आसपास बसे गांवों व स्थानीय ...