रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने अपनी स्थापना के 71वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है। संस्थान अपना 71वां स्थापना दिवस 15 जुलाई को मनाएगा, जिसमें देशभर से पूर्व छात्र व अन्य गणमान्य अतिथि जुटेंगे। इस संबंध में शनिवार को बीआईटी मेसरा की डीन ऑफ एल्युमनाई एवं इंटरनेशनल रिलेशंस डॉ श्रद्धा शिवानी ने बताया कि डॉ गणेश नटराजन, (एक्जक्टिव चेयरमैन व सह-संस्थापक, 5एफ वर्ल्ड, जीटीटी डेटा सोल्युशन्स लिमिटेड, लाईटहाउस कम्युनिटीज फाउन्डेशन और डिस्टिंग्वश्ड एल्युमनस पुरस्कार विजेता, बीआईटी मेसरा, आईआईएम मुंबई, आईआईटी बॉम्बे) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी- पूर्व निदेशक, आईआईटी रूड़की, आईआईटी मंडी और आईआईएएस शिमला भी मौजूद रहेंगे। 15 जुलाई को स्थापना दिवस समारोह ...