रांची, नवम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस पर बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, फाइनेंस क्लब, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल और कैपेसिटी डेवलपमेंट एंड स्किल एन्हांसमेंट इनिशिएटिव की ओर से बिजनेस प्लान प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बीआईटी मेसरा के वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम बीआईटी-निशान-25 (इनोवेशन कॉन्टेस्ट) का प्री-क्वालिफायर राउंड के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें सभी कैंपसों से 75 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तकनीक, सतत विकास, वित्तीय नवाचार और सामाजिक उद्यमिता से जुड़े स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागियों को दो पैनलों में विभाजित कर विशेषज्ञ जजों के समक्ष अपने बिजनेस मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। दोनों पैनलों से 10-10 टीमों का चयन कि...