रांची, मई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (ईडीसी) और फाइनेंस क्लब के सहयोग से आयोजित इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी निशान में शीर्ष-11 स्टार्टअप आईडिका का स्टार्टअप कंपनी के तौर पर रजिस्ट्रेशन हो गया है। ये सभी स्टार्टअप संस्थान के विद्यार्थियों के हैं, जो नवाचार पर आधारित हैं। बीआईटी निशान का उद्देश्य संभावित स्टार्टअप-आइडिया की पहचान करना और यह सुनिश्चित करना है कि बीआईटी का कोई भी आइडिया जिसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता हो, अवसर, संसाधन और पूंजी की कमी के कारण अनदेखा या अप्रमाणित न रह जाए। इस प्रतियोगिता में बीआईटी मेसरा और देशभर में इसके ऑफ कैंपस के अध्ययनरत विद्यार्थियों की भागीदारी रही थी। इसमें शुरुआती चरण के विद्यार्थियों के स्टार्टअप...