रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा के छात्रों की फॉर्मूला टीम सुप्रा एसएई-2025 में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट नोएडा में गुरुवार को हुई। 16 अगस्त 2025 तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में बीआईटी की टीम भी शामिल हो रही है। इस वर्ष का अभियान टीम के कप्तान अरिजीत बसु और मुख्य प्रबंध अधिकारी तेजस्व सिंह की विरासत और प्रेरणा को समर्पित है, जिनके योगदान ने टीम के सफर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2007 में फॉर्मूला स्टूडेंट यूके से लेकर 2013 में फॉर्मूला स्टूडेंट इटली तक, साथ ही फॉर्मूला भारत, सुप्रा एसएई, फॉर्मूला ग्रीन जैसी कई प्रमुख भारतीय प्रतियोगिताओं में भी यह टीम शामिल रही है। संस्थान के औद्योगिक और उत्पादन विभाग सहित विभिन्न विभागों के छात्र इस कार के निर्माण में शामिल हैं...