रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा का 35वां दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह में देशभर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। इस समारोह में 1,600 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही, संस्थान के अध्यक्ष सीके बिड़ला भी उपस्थित रहेंगे और विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों की उपलब्धियों का होगा उत्सव संस्थान के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना समा...