रांची, फरवरी 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने अपनी स्थापना के 70 वर्षों का सफर पूरा किया है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। साथ ही, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, बीआईटी मेसरा के शासी निकाय के अध्यक्ष सीके बिरला सहित अन्य गणमान्य लोग, देश-विदेश से आए पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षकगण, वैज्ञानिक, विद्यार्थी और शोधार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति संस्थान के सभागार में सुबह 11 से दिन के 12:05 बजे तक आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगी। इस आयोजन में नीति निर्माता, अकादमिक दिग्गजों की भी उपस्थिति रहेगी। इस विशेष अवस...