धनबाद, मार्च 7 -- सिंदरी, प्रतिनिधि रविवार को छात्रावास से गायब मैकेनिकल द्वितीय वर्ष का छात्र अमरजीत प्रजापति के सकुशल वापसी से बीआईटी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बीआईटी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि अमरजीत गुरुवार को संस्थान में नहीं आया है। अमरजीत के आने पर उसके अभिभावक को बुलाकर सलाह दी जाएगी कि डिप्रेशन का ठीक ढंग से इलाज करवाएं और जब अमरजीत पूरी तरह ठीक हो जाएगा तो फिटनेस के आधार पर उसे हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाएगी। अमरजीत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर निदेशक ने बताया कि कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि अमरजीत डिप्रेशन में था। हमारी प्राथमिकता उसका इलाज है। वह स्वस्थ हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...