मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। परतापुर बाईपास बीआईटी स्थित नीम करौली मंदिर में मंगलवार को 100 से अधिक महिलाओं ने पूजा में भाग लिया। आचार्य सूरज जी महाराज ने सभी मूर्तियों का जलाभिषेक कराया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा नीम करौली में अटूट आस्था के चलते उनका बहुत मन था कि जो लोग उनके दर्शन करने के लिए दूर नहीं जा सकते वह मेरठ में ही रहकर उनके आसानी से दर्शन कर पाएं। इसिलए उन्होंने यह जमीन ट्रस्ट को दान दी। विशाल मंदिर तीन हिस्सों में विभाजित है जिसमें एक भाग में बाबा और उनके गुरु हनुमान जी के लिए है। दूसरे भाग में गणेश जी के लिए समर्पित है और मुख्य भवन में सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं। मंदिर परिसर में एक विशाल कक्ष है जिसमें सत्संग कीर्तन का आयोजन किया जा सकता है। जगमोहन श्रीवास्तव, अरुण सिंघल, दिनेश गुप्ता, तन्मय अग...