रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। युवाओं को डाक सेवाओं से जोड़ने और उन्हें आधुनिक, डिजिटल व आकर्षक माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाक विभाग ने एक नई पहल की है। इसके तहत विभाग के दूसरे चरण में बीआईटी मेसरा परिसर में 'जेन जी' पोस्ट ऑफिस खोलने की योजना है। इससे पूर्व, राज्य का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस आईआईएम रांची परिसर में स्थापित किया जा चुका है। बीआईटी मेसरा में शाखा खुलने के साथ ही झारखंड में डाक विभाग की ऐसी दो आधुनिक शाखाएं हो जाएंगी। डाक विभाग की रणनीति के अनुसार, पहले और दूसरे चरण में देशभर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के परिसरों में ही ये हाईटेक पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं। उद्देश्य छात्रों और युवाओं को डाक सेवाओं के प्रति आकर्षित करना और पारंपरिक डाकघर की छवि को आधुनिक स्वरूप देना है। विभाग का मानना है कि शैक्षणिक संस्थानों में ...