रांची, अगस्त 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के वास्तुकला और योजना विभाग, की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 7-8 अगस्त को किया जा रहा है। इसका विषय है- निर्माण उद्योग में चक्रीय अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने के लिए टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन। केंद्रीय खान योजना और डिजाइन संस्थान लिमिटेड (सीएमपीडीआई) के सहयोग से आयोजित यह सम्मेलन हाईब्रिड मोड में होगा। सम्मेलन की संयोजक डॉ मंजरी चक्रवर्ती ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिट्स पिलानी के निदेशक हिस्सा लेंगे। भारत के विभिन्न संस्थानों के अलावा यूनाइटेड किंगडम, ग्रीस, मलेशिया, कोएशिया आदि देशों से भी प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें 10 वक्ता होंगे और 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जो चक्रीय अर्थव्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन, निर्माण, विध्वंस पर...