रांची, सितम्बर 12 -- रांची। बीआईटी प्लस टू हाई स्कूल मेसरा में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्रों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनकी उपस्थिति 100 प्रतिशत रही। कक्षा 9 से 12 तक कुल 8 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। छात्रों को मिस्टर पढ़ाकू और मिसेज पढ़ाकू का रिबन पहनाकर और उनके सिर पर ताज सजाकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...