रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत रविवार को बीआईटी मेसरा पोलिटेक्निक मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहले मुकाबले में विक्ट्री टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स लीजेंड्स आमने-सामने थे। विक्ट्री टाइटंस के कप्तान डॉ गौतम शांडिल्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। मनोज गिरी, आलोक रंजन और राणा मिश्रा की धारदार गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम मात्र 68 रन पर सिमट गई। रॉयल की ओर से आदर्श (15 रन) और मनोज कुमार (11 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके। विक्ट्री टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सप्तर्षि लाहिड़ी (31 रन, नाबाद) और कप्तान गौतम शांडिल्य की बेहतरीन बल्लेबाजी के...