रांची, नवम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। बीआईटी क्रिकेट लीग के तहत पॉलिटेक्निक मैदान, मेसरा में रविवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला डिवाइन स्ट्राइकर्स और अवेंजर वॉरियर्स के बीच खेला गया। डिवाइन स्ट्राइकर्स के कप्तान श्रीधर पटनायक और शुभम ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 96 रन की साझेदारी की। श्रीधर ने अकेले बेहतरीन 45 रन बनाए। डिवाइन स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 160 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी अवेंजर वॉरियर्स की टीम लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ रही और पूरी टीम केवल 102 रन बनाकर आउट हो गई। डिवाइन स्ट्राइकर्स ने यह मैच 59 रन से जीत लिया। डॉ. श्रीधर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरा मुकाबला विक्ट्री टाइटन्स और यंग ग्लेडिएटर्स के बीच खेला ग...