धनबाद, अगस्त 2 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी के विभिन्न विभागों के 17 सहायक प्राध्यापकों ने एचयूआरएल सिंदरी में आयोजित दो सप्ताह का औद्योगिक प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। तकनीकी शिक्षा को उद्योगों से जोड़ने और शिक्षकों को आधुनिक औद्योगिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त प्रशिक्षण अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटी) के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य शिक्षकों को उद्योग में प्रयुक्त नवीनतम तकनीकों सुरक्षा मानकों उत्पादन प्रक्रियाओं और प्रबंधन की व्यावहारिक समझ प्रदान करना रहा। मौके पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. पंकज राय ने सभी सहायक प्राध्यापकों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...