धनबाद, नवम्बर 30 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी के मानविकी इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रोफेसर अरविंद कुमार के रिटायर होने पर शनिवार को कांफ्रेस हॉल में समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। निदेशक डॉ. पंकज राय ने प्रो. अरविंद कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अरविंद कुमार 1994 में बीआईटी सिंदरी में योगदान दिया था। वह काम के प्रति सदैव सजग रहते थे। मौके पर प्रो. आरके वर्मा, प्रो. जेएन महतो, प्रो. अब्दुल कलाम, डॉ. सी ठाकुर, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. डीके तांती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...