धनबाद, नवम्बर 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्रों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सोमवार को छात्रावास के वार्ड सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ को कंबल, शॉल और मिठाई तथा पांच हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया। बीआईटी सिंदरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ. पंकज राय, चेयरमैन कॅरियर डेवलपमेंट काउंसिल डॉ. घनश्याम, प्रो. आरके वर्मा, डॉ. जेएन महतो और डॉ. राजेंद्र मुर्मू मौजूद थे। कार्यक्रम में 1973-77 बैच के पूर्ववर्ती छात्र शिवानंद राय, डीके सिंह, मनोज कुमार और उनके कई बैचमेट शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में 1987 बैच के मैकेनिकल इंजीनियर श्रवण कुमार ने विशेष योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...