रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा के 4 वर्षीय बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कार्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अंग्रेजी अनिवार्य विषय होनी आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। आवेदन वेबसाइट www.bitmesra.ac.in से किया जा सकता है। बीआईटी प्रबंधन ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें बहु प्रवेश और निकास विकल्प उपलब्ध हैं। यह लचीलापन छात्रों को अपने शैक्षणिक मार्ग को अपनी रुचि और परिस्थितियों के अनुसार तय करने का अवसर देता है और उन्हें आतिथ्य एवं सेवा उद्...