पटना, नवम्बर 29 -- बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के लिए गठित कार्यकारिणी परिषद की तीसरी बैठक शनिवार को हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने की। बैठक में कुल 49 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नौ नई इकाइयों की सदस्यता के आवेदन पर कार्यकारिणी परिषद ने स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्हें सत्र 2025-26 के लिए एसोसिएशन की सदस्यता प्रदान की। बैठक के दौरान परिषद ने अपने सदस्य संजय गोयेनका को नवंबर में उनके सक्रिय सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग के प्रति सम्मान स्वरूप एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बैठक में नवगठित सरकार के द्वारा राज्य के औद्योगिकरण, रोजगार सृजन, कानून व्यवस्था तथा अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने के लिए उठाए गए कदमों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। पिछले बैठक में एसोसिएशन के नये सदस्य बनी इकाइयों को सदस्यता प्रमाण पत्र आदि...