पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के शिष्टमंडल ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। बीआईए के अध्यक्ष रामलाल खेतान के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नवगठित सरकार में पुनः महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शिष्टमंडल ने नई सरकार की प्राथमिकताओं, विशेष कर उद्योग एवं उद्यमिता के माध्यम से राज्य में व्यापक रोजगार सृजन की दिशा में हाल ही में मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गये निर्णयों का स्वागत किया। आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर से अपनी ऐतिहासिक प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा और 'विकसित बिहार' के रूप में अपनी नई पहचान स्थापित करेगा। बीआईए प्रतिनिधिमंडल ने बिहार वि...