वाराणसी, अप्रैल 18 -- वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) स्टार्टअप्स मीट का आयोजन हुआ। इसमें नवाचार और मानकीकरण के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों ने आईआईटी में बीआईएस आधारित उत्पाद को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इसको तैयार करने के मानक और आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। बीआईएस-स्टार्टअप्स मीट में विशेषज्ञों ने छात्रों को इससे जुड़े़ स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी। बीआईएस-स्टार्टअप्स कनेक्ट के उप महानिदेशक (अंतरराष्ट्रीय संबंध) चंदन बहल ने सहयोग के अवसरों और मानकों की उपयोगिता पर चर्चा की। ई-निदेशक बीआईएस नेहा यादव ने मानकीकरण प्रक्रिया और डिजिटल समाधान की जानकारी दी। बीआईएस चेयर प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मानकीकरण में स...