अलीगढ़, जून 18 -- बीआईएस के नियमों से हार्डवेयर इंडस्ट्री को ढील दी जाए फोटो.. आईआईए के पदाधिकारियों ने डीएम से कैंप आफिस पर ज्ञापन देकर उठाई मांग हार्डवेयर निर्माता बोले बीआईएस की अलीगढ़ में लैब नहीं उससे भी परेशानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के नियमों से अलीगढ़ की हार्डवेयर इंडस्ट्री परेशान है। बीआईएस की कार्रवाई के बाद हार्डवेयर निर्माता इसको लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। मंगलवार को आईआईए के चेयरमैन मनीष बंसल के नेतृत्व में डीएम संजीव रंजन से कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। बीआईएस में ढील व नियम सरल बनाने को लेकर पत्र दिया। डीएम ने कहा कि हार्डवेयर इकाइयों की हर संभव मदद कराई जाएगी। भारतीय मानक ब्यूरो ने हार्डवेयर के 50 से अधिक उत्पादों पर बीआईएस को लागू कर दिया है। हार्डवेयर के सभी उत्पादों का प्रमाण पत्र लेना होगा...