प्रयागराज, अगस्त 29 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ ब्रांच ऑफिस की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में उद्यमियों के लिए मानक संवाद का आयोजन किया गया। उद्योग से संबंधित मानकों की तकनीकी कमेटी की कार्यप्रणाली, बीआईएस लाइसेंस लेने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस चेक करने के लिए बीआईएस केयर एप के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पर उपनिदेशक जितेश कुमार ने बताया कि बताया कि कैसे बीआईएस केयर एप की मदद से आईएसआई मार्क और हॉलमार्क की गुणवत्ता को जांच सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने समझाया कि अब कोई भी गहना खरीदते समय उसके हॉलमार्क को बीआईएस केयर एप से पता लगा सकते हैं कि वह कितने कैरेट का सोना है। इसी तरह अन्य वस्तुओं की गुणवत्ता परखी जा सकती है। बीआईएस के शाखा प्रमुख सुधीर बिश्नोई, एल बीएस यादव( संयुक्त निदेशक एमएसएमई),...