शामली, अगस्त 5 -- शहर के सेंट आरसी कांवेंट स्कूल में विद्यार्थियों को विभिन्न मानकों के महत्व और दैनिक जीवन में उसकी भूमिका एवं गुणवत्ता की जांच प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए देहरादून की भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड कार्यशाला का आयोजन किया। सोमवार को आयोजित कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन सचिन प्रताप ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्य कार्य दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं, सेवाओं और प्रणालियों के मानकों को यह सुनिश्चित करना है कि हमारे द्वारा प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं एवं सेवाएं गुणवत्तापूर्ण है या नहीं। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि बीआईएस क्वालिटी के आधार पर सामान को हॉलमार्क देने का कार्य करती...