अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता हार्डवेयर उत्पाद पर बीआईएस मानक की अनिवार्यता को लेकर आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक ने हार्डवेयर निर्माताओं को जानकारी दी। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि बीआईएस के नियम की आड़ में किसी हार्डवेयर निर्माता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा के निदेशक विक्रांत, वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक बीरेंद्र कुमार रावत एवं राकेश कुमार ने उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों को बीआईएस पंजीकरण एवं सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि बीआईएस प्रमाणन से उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ती है। जिससे ज...