मेरठ, अक्टूबर 16 -- मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित बीआईएमटी कॉलेज में महिला एडमिशन इंचार्ज द्वारा 20 लाख के गबन का मामला सामने आया है। इसके बाद कॉलेज की प्रेसिडेंट ने एडमिशन इंचार्ज सहित तीन के खिलाफ मेडिकल थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कमालपुर गांव में बलवंत चैरिटेबल सोसायटी के अंतर्गत आने वाले बीआईएमटी कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। चैरिटेबल सोसायटी की प्रेसिडेंट सोनिका सिंघल ने बताया कि उनके कॉलेज में शास्त्रीनगर एफ ब्लॉक निवासी हिमानी सोती उर्फ हिमानी तिवारी पिछले काफी समय से एडमिशन इंचार्ज हैं। कुछ समय पहले जांच के दौरान पता चला कि हिमानी ने कॉलेज फीस में लगभग 20 लाख का गबन करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं से कुछ रकम अपने अकाउंट में और कुछ नकद ली है। जब हिमानी से पूछताछ ...