झांसी, दिसम्बर 13 -- बीआईईटी और महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कालेज के बीच संसाधन व क्षमता साझाकरण को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हुए है। इस सहयोग का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा के समन्वय के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहित करना, संस्थागत क्षमताओं का विस्तार करना तथा छात्रों और संकाय सदस्यों के कौशल उन्नयन को सुदृढ़ करना है। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के लिए अकादमिक गुणवत्ता, अनुसंधान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में दीर्घकालिक लाभ प्रदान करेगी। एमओयू की जानकारी देते हुए निदेशक महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कालेज डॉ अंशुल जैन ने कहा कि साझेदारी के प्रमुख उद्देश्य अनुसंधान, विकास एवं परामर्श के क्षेत्र में सहयोग सी कार्यक्षमता में सुधार होगा, प्रशिक्षण मॉड्यूल, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम , कार्यशालाएं एवं कौश...