अररिया, नवम्बर 26 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। सोमवार की देर रात अस्पताल रोड वार्ड संख्या 7 में बिढ़नी की छत्ता से आग लग जाने से करीब चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित गृहस्वामी कपिल देव मेहता, पिता स्वर्गीय हलेश्वर मेहता, मूल रूप से हरिपुर के निवासी हैं, लेकिन उनका पुराना घर अस्पताल रोड में स्थित है। यह घर सखूवा की लकड़ी से बना था, जिसमें ग्रिल और गेट निर्माण से जुड़ा सामान, मोटर तथा अन्य मूल्यवान वस्तुएं रखी हुई थीं। बताया जाता है कि दिन में मजदूरों द्वारा बिढ़नी की छत्ता उजाड़ने के लिए आग लगाई गई थी। आग पूरी तरह बुझी नहीं थी और उसी की चिंगारी धीरे-धीरे लकड़ी में फैलती गई। रात लगभग 10 बजे तक आग ने पूरे लकड़ी के घर को अपनी चपेट में ले लिया। यह घर अंकित मिश्रा को किराए पर दिया गया था, लेकिन जिस कमरे में वे रहते थे, वह सुरक्षित रहा। सूचना म...