शामली, जुलाई 4 -- झिंझाना। बिडौली सादात में सातवी मोहर्रम पर इमाम बारगाह से एक मातमी जलूस इमाम हुसैन की याद में निकाला गया। जुलूस गांव की गलियों से गुजरता हुआ वापस इमाम बारगाह में सम्पन्न हुआ। बृहस्पतिवार को गांव बिडौली में इमाम बारगाह से नवासे रसूल इमाम हुसैन रजी के भाई अब्बास की शहादत पर मातमी जलूस निकाला गया। जलूस में अलम ताबूत व जुलजना भी बरामद किया गया। जिसकी सभी सोगवारो ने जीयारत की। इससे पहले मजलिस का आगाज किया गया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना जीशान आरिफ जैदपुर बाराबंकी ने कहा कि नवासे रसूल इमाम हुसैन पर अब्बास ने अपनी जान कर्बला में कुर्बान कर बता दिया कि हमे सीरते अब्बास पर चलकर अच्छाई को अंदर समेटते हुए बुराइयो से दूर रहना है। मौलाना ने भाईचारे का पैगाम दिया। कर्बला में शहादत पर बयान में कहा कि कर्बला वालो ने दीन ए इस्लाम पर ...