शामली, जुलाई 7 -- दस मुहर्रम पर आशूर के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय के सोगवारों ने मुहर्रम पर शबी ए ताबूत अलम व जुलजनाह का मातमी जुलूस निकाला। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को पूर्व प्रधान फजल अली के आवास से नवासे रसूल हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर दस मुहर्रम आशूर के दिन एक मातमी जलूस निकाला गया। जलूस इमाम बारगाह से शुरू होकर गलियो से गुजरता हुआ कर्बला में सम्पन्न हुआ। जलूस में सीनाजनी जंजीरो का मातम किया गया। इस दौरान जलूस में शर्बत, खाना, चाय का वितरण किया गया। जुलूस से पहले मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद वसीम बहराइच ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व 72 जानिसारों ने दीन व हक के लिए अपनी कुर्बानी दी। इससे पहले उन्हें...