श्रीनगर, जुलाई 8 -- गढ़वाल विवि के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आइसा छात्र संगठन ने कुलपति श्रीप्रकाश सिंह से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गढ़वाल विवि की छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने कहा कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए बिड़ला एवं चौरास परिसर में नए रीडिंग रूम बनवाए जाएं।आइसा ने बिड़ला एवं चौरास परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किए जाने, दोनों कैम्पस में नए छात्रावासों का निर्माण करवाए जाने, कैफेटेरिया एवं स्टेशनरी शॉप खुलवाये जाने की मांग की। मौके पर समरवीर रावत, तुषार नेगी, अरुणेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...