फरीदाबाद, सितम्बर 1 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में सोमवार को बिज़नेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सेल द्वारा किया गया। जिसमें एमसीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया अग्रवाल ने प्रथम बाजी मारी, जबकि बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र पंकज ने द्वितीय व सोनिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने नवीन एवं सामाजिक दृष्टि से प्रासंगिक व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर एमसीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया अग्रवाल ने स्मार्ट बिन्स के विचार से पहला स्थान प्राप्त किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...