हमीरपुर, नवम्बर 11 -- फोटो नंबर 10- पानी के संकट से जूझते बिहूंनी के पासवानी बस्ती के बाशिंदे। मुस्करा। ब्लॉक के बिहूंनी कलां में पानी का संकट है। नमामि गंगे योजना से भी ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं। पानी की टंकी बन जाने के बावजूद कई वर्षों से एक पूरी बस्ती में लाइन नहीं बिछाई गई है। गांव की पासवान बस्ती के ग्रामीणों के अनुसार गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और कई अन्य क्षेत्रों में सप्लाई भी शुरू हो गई है, लेकिन पासवान बस्ती को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। गांव के खलक सिंह ने बताया कि जब पानी की सप्लाई लाइन बिछाने का काम चल रहा था, तभी हमने ठेकेदार और स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया था कि हमारी बस्ती तक लाइन नहीं डाली जा रही ह...