भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी स्थित मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को बिहुला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें बिहुला के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी, लघु नाटक, लोक नृत्य और मंजूषा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र, काला सागर सांस्कृतिक संगठन तथा गंगा घाट विकास समिति के तत्वावधान में होगा। बैठक में सुमना, संजीव कुमार, अमन सागर, विवेक कुमार शाह, पल्लवी कुमारी, मानवी, वैष्णवी, देवांश, सोनाक्षी, कशिश, श्रुति राय, खुशबू कुमारी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...