खगडि़या, जुलाई 18 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवल किशोर टोला जमालपुर निवासी 62 वर्षीय राजकिशोर निषाद की संदिग्ध मौत पर उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया औऱ आक्रोशित होकर जमालपुर महेशखूंट मुख्य सड़क को भगवान हाई स्कूल के पास सड़क जाम कर लगभग चार घंटे आवागमन बाधित कर दिया। गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, बीडीओ राजराम पंडित, सीओ दीपक कुमार, गोगरी, महेशखूंट थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया। इधर मृतक की पत्नी शिलामणि देवी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन कहा है कि रात्रि में अपने घर पर सोयी हुई थी कि लगभग 11 बजे रात्रि में जमालपुर कुर्मी टोला निवासी स्व. मणिकांत मंडल के पुत्र राहुल कुमार एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ उनके पति को बाइक पर बैठकर उनके घर पर लाया औऱ घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब वे दरवाजा खोली...