आरा, फरवरी 15 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रयागराज महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु यात्रियों के आने-जाने के बीच बिहिया स्टेशन पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात कुम्भ स्पेशल ट्रेन के आगमन के दौरान चार युवक हंगामा करने लगे। सूचना पर एएसआई गुड्डू कुमार, जवान उत्तम प्रसाद, इंद्रदेव कुमार यादव ने पहुंच चार युवकों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। बता दें कि शुक्रवार की शाम में ही स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का कब्जा दिखा। भीड़ के कारण अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के कब्जे से स्थिति यह हो गई कन्फर्म टिकट वाले यात्री ट्रेनों में नहीं चढ़ पा रहे ...