आरा, नवम्बर 29 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया इंटर कालेज खेल मैदान में एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन पार्षद जवाहर लाल शर्मा, पार्षद अजय कुमार यादव व पार्षद सुजीत कुमार चौरसिया ने ग्राउंड पूजा के बाद फीता काटकर किया। मैच में बिहार की चार टीमों ने भाग लिया। इसमें दो टीम बिहार जूनियर बालक रेड व ग्रीन और दो टीम सबजूनियर बालक बिहिया व पटना की टीम की ओर से खेला गया। इसमें कड़ी मेहनत व रोचक मुकाबले के टक्कर में जूनियर बालक में ग्रीन टीम और सबजूनियर बालक में पटना टीम विजेता बनी। मौके पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा,कोषाध्यक्ष त्रिपुरी पाठक,कोच संजीव कुमार,बिहार रेफरी मो. इमरान, वार्ड पार्षद जवाहर लाल शर्मा, वार्ड पार्षद अजय कुमार यादव तथा वार्ड पार्षद सुजीत कुमार चौरसिया, टीम कोच सीटू कुमार व संचालक राजेश क...