आरा, नवम्बर 23 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया स्टेशन पर तीन दिन के बदले सातों दिन मथुरा-पटना एक्सप्रेस के ठहराव के लिए लोजपा नेता रवींद्र प्रसाद ने रेल मंत्री व भाजपा विधायक को पत्र भेजकर ठहराव की मांग की है। बताया जा रहा है कि बिहिया स्टेशन पर 13237/13238 एक्सप्रेस का ठहराव हुआ है, जो अभी तीन दिन है। लेकिन, अब 13239/13240,12121/12142 लोकमान्य तिलक और 13005/3006 पंजाब मेल के ठहराव की मांग की है। श्री प्रसाद ने कहा है कि यह मांग बहुत पुरानी है। यहां से जगदीशपुर और शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाके के हजारों यात्री आते-जाते हैं। इसलिए इन तीनों ट्रेनों का ठहराव दिया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...