आरा, जून 21 -- -गर्मी में उपभोक्ता रहे परेशान, अधिकारी रहे मौन बिहिया। निज संवाददाता बिहिया में शनिवार को उमसभरी भीषण गर्मी में बिना सूचना के छह घंटे बिजली की कटौती कर दी गई। इसे लेकर उपभोक्ता काफी परेशान रहे। बताया जा रहा है कि गर्मी में शनिवार को दिन में लगातार बिजली कटना उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन गया। इस कारण पेयजलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है। बिजली के घंटों कटे रहने की वजह से गर्मी से बेहाल होकर लोग घर पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती बढ़ गई है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से स्कूली छात्रों के पढ़ाई बाधित होने के साथ बिजली आधारित व्यवसायी वर्ग को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। संतोष कुमार गुप्ता और राकेश मिश्रा का कहना है कि अगर इस समस्या से जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया, तो बिहिया बिजली विभाग क...