आरा, सितम्बर 26 -- -सीओ ने डीडीसी को भेजी चयनित भूमि की रिपोर्ट बिहिया। निज संवाददाता नगर में जीविका मार्ट सह प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण करने को लेकर बिहिया सीओ रचना कुमारी ने भोजपुर डीडीसी डॉ गुंजन सिंह को चयनित स्थल की जांच कर भूमि की रिपोर्ट भेज दी है। बताया जा रहा है कि बिहिया में जीविका मार्ट सह प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण करने को लेकर डीडीसी की ओर से जून में ही स्थल चयनित जांच कर रिपोर्ट की मांग की गई थी। इस दौरान अंचल प्रशासन ने किसान भवन की बाउंड्री (क्षतिग्रस्त गुमटीनुमा ईंट की दुकान भी है।) राजस्व कर्मचारी द्वारा खाता- 912,खेसरा- 486 और रकवा- 9 एकड़ 78 डिसमिल की रिपोर्ट की गई। इस दौरान सीओ ने डीडीसी को रिपोर्ट भेजी है। अब देखना होगा कि कब से यहां पर काम चालू किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...